Story Content
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने 3 जून को अपनी शादी की 50वीं सालगिरह यानी गोल्डन जुबली मनाई. इस दौरान फैंस ने उन्हें जमकर बधाई दी और उनके आदर्श पर प्यार लुटाया. ऐसे में अब अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन ने अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया है. अपनी शादी की 50वीं सालगिरह के एक दिन बाद यानी रविवार को अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग पोस्ट कर अपने फैन्स का शुक्रिया अदा किया है.
अमिताभ ने मनाई गोल्डन जुबली
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा- 'जया और मुझे हमारी 50वीं सालगिरह पर बधाई देने वालों के प्रति मेरा गहरा आभार. आपका प्यार और देखभाल हमें सबसे ज्यादा खुशी देती है.' बता दें कि इससे पहले अमिताभ बच्चन ने 2 जून को अपनी शादी की 50वीं सालगिरह पर बात की थी. उन्होंने लिखा- '3 जून कुछ ही पलों में शुरू होगा और साल 50 के बराबर गिने जाते हैं.प्यार सम्मान और शुभकामनाओं के लिए आभार, जो आ चुके हैं और शायद आएंगे.
50वीं सालगिरह की बधाई
वहीं, अमिताभ और जया के इकलौते बेटे अभिषेक बच्चन ने भी अपने माता-पिता को खास अंदाज में उनकी 50वीं सालगिरह की बधाई दी. अभिषेक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अमिताभ और जया की अनदेखी पुरानी तस्वीरें शेयर की थीं. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'शादी की 50वीं सालगिरह मुबारक मां और पा.
Comments
Add a Comment:
No comments available.