Story Content
करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में है. इसके जरिए रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी दूसरी बार पर्दे पर धमाल मचाने आ रही है. हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है, जिसे फैन्स का जबरदस्त प्यार मिला है. फिल्म 28 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है. वहीं, अब इसकी स्टारकास्ट की फीस भी सामने आ गई है. फिल्म के लिए रणवीर सिंह से लेकर धर्मेंद्र तक ने मोटी रकम चार्ज की है.
आलिया भट्ट
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के लिए एक्टर ने 25 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. इस फिल्म से फैंस के साथ-साथ एक्टर को भी काफी उम्मीदें हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रानी के किरदार में नजर आएंगी. रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया भट्ट ने इस फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं.
धर्मेंद्र
इस फिल्म से दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. फैंस धर्मेंद्र को स्क्रीन पर देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं. वहीं खबरों की मानें तो मान ने इस फिल्म में अपने किरदार के लिए करीब एक करोड़ रुपये की फीस ली है.
शबाना आजमी
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में शबाना आजमी भी हैं. शबाना अपनी मौजूदगी से फैंस को विजुअल ट्रीट देने वाली हैं. खबरों की मानें तो शबाना ने अपने दमदार किरदार के लिए एक करोड़ रुपये फीस ली है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.