Story Content
अक्षय कुमार की फिल्म बैल बॉटम के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है. फिल्म बैल बॉटम को साऊदी अरब, दुबई और कतर इन तीनों देशों में बैन कर दिया गया है. ऐसा लगता है कि फिल्म बैल बॉटम पर रिलीजिंग डे से ही ग्रहण लग चुका है. कभी फिल्म hd फॉर्मेट में लीक हो जाती है तो कभी बैन कर दी जाती है. इस फिल्म के बैन होने की असली वजह फिल्म के सैकेंड हाफ में है. इन मिडिल इस्टर्न देशों का आरोप है कि फिल्म में गलत फैक्टस दर्शाए गए हैं. उनका कहना है कि भारतीय विमान को उनहोंने हाईजैक से छुड़ाया था और फिल्म में दर्शाया गया कि दुबई सरकार भारत की मदद करने से इनकार कर देती है. जिसको लेकर ये फिल्म इन तीनों देशों में बैन कर दी गई है. कहा गया है कि ये फिल्म भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शासनकाल के दौरान हुई सच्ची घटनाओं पर आधारित है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.