Story Content
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार जल्द ही नॉर्थ अमेरिका के दौरे पर जाने वाले हैं. खिलाड़ी कुमार दौरे पर जाने से पहले ही सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं. एक बार फिर यूजर्स अक्षय को कैनेडियन एक्टर कह रहे हैं उनकी नागरिकता को लेकर अक्सर सवाल उठते रहे हैं. अभिनेता ने अपने दौरे का प्रचार वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया. इस क्लिप में अक्षय कुमार के साथ दिशा पाटनी, मौनी रॉय, सोनम बाजवा नजर आ रही हैं.
भारत के नक्शे पर पैर
अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, एंटरटेनमेंट 100 फीसदी होगा. शुद्ध देसी मनोरंजन उत्तरी अमेरिका में लाइव. अपनी कुर्सी की पेटी बांध लें. हम मार्च में आ रहे हैं. वीडियो में स्टार्स ग्लोब पर वॉक करते नजर आ रहे हैं. ट्विटर पर एक वीडियो इस दावे के साथ वायरल हो रहा है कि अक्षय कुमार ने भारत के नक्शे पर पैर रख दिया है. इस वजह से सोशल मीडिया पर एक्टर को जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
अक्षय का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर अक्षय का वीडियो वायरल हो रहा है. ट्विटर यूजर ने लिखा, भारतीय नक्शे पर चल रहा है कनाडाई अभिनेता. यह भारतीयों का अपमान है. आपको इस शर्मनाक कृत्य के लिए 150 करोड़ भारतीयों से माफी मांगनी चाहिए. एक अन्य यूजर ने लिखा, भाई हमारे भारत का तो सम्मान करो. ट्विटर पर लोग अक्षय को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं. कई यूजर्स ने अक्षय कुमार को कैनेडियन कुमार तक कह डाला.
नागरिकता को लेकर ट्रोल
अक्षय को अक्सर उनकी नागरिकता को लेकर ट्रोल किया जाता है. अभिनेता ने कई बार कहा है कि वह दिल से भारतीय हैं. कनाडा का पासपोर्ट मिलने के 9 साल बाद भी मैं भारत में रह रहा हूं. उन्होंने कहा था कि जब मेरी फिल्में नहीं चल रही थीं तो मैंने कनाडा का पासपोर्ट बनवाया था.
Comments
Add a Comment:
No comments available.