Hindi English
Login

कंगना रनौत ने तापसी पन्नू के ट्वीट पर किया पलटवार, कहा- तुम हमेशा 'सस्ती' ही रहोगी

इनकम टैक्स (IT) डिपार्टमेंट की रेड के बाद तापसी पन्नू ने शनिवार को सोशल मीडिया पर तीन पोस्ट शेयर कर खुद पर लगे आरोपों के लेकर सफाई दी। वही अब कंगना रनौत ने एक पोस्ट शेयर कर तापसी पर पलटवार किया है।

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | मनोरंजन - 06 March 2021

इनकम टैक्स (IT) डिपार्टमेंट की रेड के बाद तापसी पन्नू ने शनिवार को सोशल मीडिया पर तीन पोस्ट शेयर कर खुद पर लगे आरोपों के लेकर सफाई दी। अपनी इन पोस्ट में तापसी ने कंगना रनौत पर भी तंज कसा हैं। अब कंगना रनौत ने एक पोस्ट शेयर कर तापसी पर पलटवार किया है। इसके साथ ही उन्होंने तापसी पन्नू पर निशाना साधते हुए यह भी कहा है कि तू हमेशा सस्ती ही रहेगी। 

तापसी पन्नू ने ट्वीट लिखकर कही ये बात

तापसी पन्नू ने ट्ववीट पर लिखा -तीन दिनों में तीन चीजों की गहन तलाशी -1. पेरिस में उस बंगले की चाबी जो कथित रुप से मेरी है, क्योंकि गर्मी की छुट्टीयां आने वाली हैं।

2. पांच करोड़ की कथित रसीद जो भविष्य के लिए है क्योंकि मैंने उन पैसों के होने से इनकार किया था।


3. हमारी माननीय वित्त मंत्री के मुताबिक 2013 में मेरे यहां रेड पड़ी था।  P.S-अब इतनी भी सस्ती नहीं। 

तापसी पन्नू को किया गया था पांच करोड़ का भुगतान

बता दें कि आईटी विभाग के अधिकारियों ने यह दावा किया था कि तापसी को पांच करोड़ का नकद भुगतान किया गया था और  उसकी रसीद उनके घर से मिली है। वही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिना किसी का नाम लिए कहा है कि 2013 में भी ऐसी ही कार्रवाई हुई थी तब किसी ने यूपीए सरकार पर कोई उंगली नहीं उठाई थी जोकि अब बनाया जा रहा है। इनपर तापसी पन्नू ने ट्वीट कर सफाई दी है। 

तापसी पन्नू के इन ट्विट्स से साफ है कि किन तीन चीजों के आधार पर उनके घर रेड मारी गई थी। वही एक्ट्रेस ने इन ट्वीट्स के जरिए यह भी जताया है कि उनपर लगे सारे आरोप झूठे हैं। फिलहाल आईटी विभाग की जांच कहां तर पहुंची है और उनका क्या निष्कर्ष है इसका सभी को इंतजार हैं।

तापसी पन्नू के तंज पर कंगना रनौत का पलटवार, रेपिस्ट्स का फेमिनिस्ट

बता दें कंगना रनौत ने पोस्ट शेयर कर लिखा, तू हमेशा सस्ती ही रहेगी, क्योंकि तुम सब रेपिस्ट्स का फेमिनिस्ट हो। तुम्हारे रिंग मास्टर अनुराग कश्यप के घर पर 2013 में भी टैक्स चोरी को लेकर आईटी रेड हुई थी। सरकारी अधिकारियों की रिपोर्ट आ गई है और तुम दोषी नहीं हो, तो इस रेड के खिलाफ कोर्ट जाओ और वहां से क्लीन चिट लेकर आओ, कम ऑन सस्ती। 



शुक्रवार को पुणे के होटल में हुई थी पूछताछ

बता दें कि शुक्रवार देर रात आयकर विभाग ने अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू से पूछताछ की। इस दौरान दोनों गाड़ियां पुणे के होटल सायाजी की लॅाबी में खड़ी नजर आई। वही आईटी विभाग ने उनसे 650 करोड़ के टैक्स के मामले में पूछताछ की। 

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.