Story Content
टीवी की दुनिया से एक बेहद ही दुखद खबर इस वक्त सामने आई है। सीरियल अनुपमा में काम करने वाले एक्टर नीतीश पांडे का 51 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनका निधन कार्डियक अरेस्ट आने की वजह से हुआ है। दिल का दौरा पड़ने से उन्हें अपनी जान से हाथ गवाना पड़ा। इसके अलावा एक्टर ओम शांति ओम फिल्म में भी काम करते हुए दिखाई दिए। उनकी मौत से इस वक्त पूरी टीवी इंडस्ट्री सदमें में हैं।
एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत 1990 से थिएटर की दुनिया के जरिए की थी। उन्हें तेजस नाम के शो से पहली बार ब्रेक मिला था, जिसमें वो एक जासूस का रोल निभाते हुए दिखाई दिए थे। बाद में फिर एक्टर 'मंजिलें अपनी अपनी', 'अस्तित्व... एक प्रेम कहानी', 'साया', 'जस्टजू', 'दुर्गेश नंदिनी' और 'अनुपमा' जैसे शो में काम किया। इसके अलावा एक्टर फिर ओम शांति ओम और खोसला का घोसला फिल्म में काम करते हुए दिखाई दिए। उनका अपना एक प्रोडक्शन हाउस भी है जिसका नाम उन्होंने ड्रीम कैसल प्रोडक्शनंस है जो रेडियो शो बनाने का काम करता है।
इन सितारों को भी हुई मौत
इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 'साराभाई वर्सेस साराभाई' की अभिनेत्री वैभवी उपाध्याय की सड़क दुर्घटना में मौत के कुछ ही समय बाद नितेश के निधन की खबर आई। शोबिज स्प्लिट्सविला के अभिनेता आदित्य सिंह राजपूत की मौत की खबर भी जंगल की आग के तरह फैली हुई है। जो अपने घर में मृत पाए गए थे। ऐसे में टीवी की दुनिया में जिस तरह से स्टार्स की एक-एक करके मौत की खबर सामने आ रही है वो सच में काफी दुखद है।
Comments
Add a Comment:
No comments available.