Story Content
सीरियल अनुपमा को फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हुए दिखाई देते हैं। इस सीरियल की कहानी लोगों को इंप्रेस करने का काम कर रही है। सीरियल के सेट से जुड़ी एक बड़ी जानकारी इस वक्त सामने आ रही है। अनुपमा के सेट पर एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शख्स की जान 14 नवंबर के दिन गई है। शो की शूटिंग के दौरान असिस्टेंट लाइटमैन की करंट लगाने की वजह से मौत हो गई है, इस हादसे ने सभी लोगों को सेट पर परेशान कर दिया है। अभी तक इस चीज को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।
इस पूरे मामले को लेकर पुलिस फिलहाल जांच कर रही है। करंट लगने की वजह से घायल हुए लाइटमैन को फिलहाल आनन-फानन में हॉस्पिटल ले जाया गया। इलाज के चलते ही उनकी मौत हो गई। सेट पर हर कोई इस वक्त गहरे सदमे में बना हुआ है। वहीं, आरए कॉलोनी पुलिस स्टेशन में इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज करवा दी गई है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच करने में जुटी हुई है।
रुपाली गांगुली और सौतेली बेटी का मुकाबला
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक्ट्रेस रुपाली गांगुली इन दिनों अपनी सौतेली बेटी ईशा वर्मा की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं। कुछ दिनों पहले रेडिट पर ईशा का एक पुराना पोस्ट वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने रुपाली गांगुली पर उनके पैरेंट्स की शादी तुड़वाने का इलजाम लगाया। डराने और धमकाने की कोशिश भी की। इसके बाद रुपाली गांगुली ने सौतेली बेटी ईशा पर मानहानि का केस दर्ज किया है।
Comments
Add a Comment:
No comments available.