Story Content
सलमान खान का एक बार किसी से झगड़ा हो जाए तो उसके बाद वह अपनी भी नहीं सुनते. अब तक हम बॉलीवुड के दबंग खान और कई बॉलीवुड स्टार्स के बीच अनबन की खबरें सुन चुके हैं. इन्हीं में से एक नाम है पॉपुलर सिंगर अरिजीत सिंह का. अरिजीत सिंह और सलमान खान के बीच दुश्मनी की शुरुआत एक अवॉर्ड फंक्शन से हुई थी. जिसके बाद उन्होंने फिल्म 'सुल्तान' से अरिजीत का गाना हटवा दिया और खुद वह गाना गाया. इसके बाद अरिजीत सिंह ने दबंग सलमान खान से सार्वजनिक तौर पर माफी भी मांगी थी, लेकिन इसके बावजूद दोनों के बीच बात नहीं बनी.
Arijit singh #SalmanKhan bhai k ghar se bahaar aaraha kya baat h???? pic.twitter.com/TwKOoXfNYJ
— ???????????????????????????? (@RiyalChad) October 4, 2023
गैलेक्सी के बाहर स्पॉट
ऐसा लगता है कि 'टाइगर-3' एक्टर सलमान खान ने भी पुरानी बातें भुलाकर सिंगर अरिजीत से अपनी दुश्मनी खत्म कर ली है. हाल ही में सलमान खान के एक फैन क्लब ने अरिजीत सिंह को सलमान खान के घर गैलेक्सी के बाहर स्पॉट किया, जिसके बाद फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि ये दोनों अब अपनी लड़ाई से आगे बढ़ चुके हैं.
अरिजीत सिंह का गाना
इतना ही नहीं, इस रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि अरिजीत सिंह की इच्छा आखिरकार पूरी हो सकती है और वह सलमान खान-कैटरीना कैफ की दिवाली रिलीज फिल्म 'टाइगर-3' में गाना गाते भी नजर आ सकते हैं. यशराज बैनर तले बनी 'टाइगर-3' में अरिजीत सिंह का गाना होगा या नहीं, यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा.
अरिजीत कैजुअल लुक
आपको बता दें कि साल 2014 में एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान जब सलमान खान ने अरिजीत सिंह को 'बेस्ट सिंगर' अवॉर्ड से सम्मानित करने के लिए स्टेज पर बुलाया था तो अरिजीत कैजुअल लुक और बिखरे बालों के साथ स्टेज पर आए थे. जिसके बाद सलमान खान ने उनका मजाक उड़ाते हुए पूछा, 'तू है विनर'?
Comments
Add a Comment:
No comments available.