Hindi English
Login

हास्य के रंग में रंगा है कॉमेडी पंजाबी फिल्म “मियां बीवी राजी की करनगे पाजी”का ट्रेलर

मुंबई ( निशा रावत):बॉलीवुड में जहाँ आज लगभग हर फिल्म में पंजाबी गीतों को शामिल करना जैसे अनिवार्य मान लिया है,उसी तरह पंजाबी सिनेमा भी पिछले भी पिछले कुछ वर्षो में लोकप्रियता,कालिटी और भव्यता के मामले में चर्चित रहा है। इसी कड़ी में युवराज हंस ,डॉ अनिल मेहता और अभिनेत्री शहनाज सेहर स्टारर कॉमेडी पंजाबी फिल्म “मियां बीवी राजी की करनगे पाजी”का हास्य से भरपूर ट्रेलर आउट हो गया है। विख्यात गायक और राजनीतिज्ञ हंसराज हंस के बेटे युवराज हंस इसमें युवराज नाम की मुख्य भूमिका निभा रहे हैं,जो पंजाबी सुपर स

Advertisement
Instafeed.org

By Nisha Bhisht | Faridabad, Haryana | मनोरंजन - 23 November 2024

हास्य के रंग में रंगा है कॉमेडी पंजाबी फिल्म मियां बीवी राजी की करनगे पाजीका ट्रेलर

मुंबई ( निशा रावत):बॉलीवुड में जहाँ आज लगभग हर फिल्म में पंजाबी गीतों को शामिल करना जैसे अनिवार्य मान लिया है,उसी तरह पंजाबी सिनेमा भी पिछले भी पिछले कुछ वर्षो में लोकप्रियता,कालिटी और भव्यता के मामले में चर्चित रहा है। इसी कड़ी में युवराज हंस ,डॉ अनिल मेहता और अभिनेत्री शहनाज सेहर स्टारर कॉमेडी पंजाबी फिल्म मियां बीवी राजी की करनगे पाजीका हास्य से भरपूर ट्रेलर आउट हो गया है। विख्यात गायक और राजनीतिज्ञ हंसराज हंस के बेटे युवराज हंस इसमें युवराज नाम की मुख्य भूमिका निभा रहे हैं,जो पंजाबी सुपर स्टार हैं।फिल्म के प्रोजचूसर,डॉ अनिल मेहता ने इसमें फिल्म की हिरोइन के अंकल जयदीप (पाजी) का रोचक रोल निभाया है,वहीं शहनाज सेहर सिमरन की भूमिका में है।

फ़िल्म का ट्रैलर हास्य के रंग से भरा हुआ है वहीं कुछ शानदार गानों की झलकियां भी नज़र आती हैं। इस फ़िल्म की कहानी का मुख्य किरदार युवराज है जो अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए पंजाब से मुंबई शहर आता है,और मुंबई में सिमरन नाम की लड़की से युवराज को प्यार हो जाता है,लेकिन सिमरन के चाचा जयदीप पाजी युवराज को रिजेक्ट कर देते हैं, क्योंकि वह अपने पार्टनर अजीत सिंह के बेटे सनी से सिमरन का विवाह कराना चाहते है। इसके पीछे एक रोचक वजह है जिसे आप फ़िल्म देखकर जान पाएंगे ।

फिल्म के प्रोडचूसर डॉ अनिल मेहता का कहना है कि यह एक आउड ऐंड आउट कॉमेडी फिल्म है जिस तरह की फिल्में पंजाब मे लोग देखते और पसन्द करते हैं। इसमें असली पंजाब का फ्लेवर आपको देखने को मिलेगा ।सिनेमा में विभिन्न कैरेक्टर्स है जो कॉमेडी की दुनिया क स्टार हैं।हम उन्हें बहुत सारे कॉमेडी  शोज़ ,रियलिटी शो में देखते है। टेंशन के इस युग में लोगों को हंसाना हंसाना बहुत महत्वपूर्ण है।इसलिए पूरी तरह कॉमेडी फिल्म बनाने का फैसला किया गया ।इस फिल्म के द्वारा दर्शकों का स्वस्थ मनोरंजन करने पर विशेष ध्यान दिया गया है।

हैरी –मेहता की डायरेक्टर जोड़ी का कहना है कि हर उम्र के दर्शक यह सिनेमा देखकर हंसेगें ।इस फ़िल्म का गीता काला निज़ामपुरी और संगीत निर्देशन जस कियस जी ने किया है,जो बहुत अच्छा है। 29 नवंबर 2024 को यह फ़िल्म पंजाब सहित देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है।

टी जी एम प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी फिल्म के निर्माता डॉ अनिल के.मेहता ,को प्रोडचूसर स्रेत्र मेहता,एक्सीकेटिव प्रोडूसर तन्वी गौरी मेहता हैं। एक्शन डायरेक्टर दीपक शर्मा,कोरियोग्राफर पप्पू खन्ना हैं। एडिटर अभिषेक मसकर है।फिल्म के कलाकारों में युवराज हंस,शहनाज सेहर ,डॉ.अनिल के.मेहता,स्रेत्र मेहता,परमवीर सिंह ,दीपक राजा,हरप्रीत कौर सासन ,सनी मेहता (चेतन राय),भारत नेगी,बनवारी झोल ,अनुपम खुराना,के के टंडन ,ऋचा तिवारी,सोफिया दून,शुभ्रतो सरकार,करण बिट्टू और अनुपमा बहल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.