Hindi English
Login

अभिनय का जादू बिखेरने के लिए तैयार हैं रेखा (रियो)

बहुमुखी प्रतिभा की धनी रेखा (रियो) वैष्णव पिछले कई वर्षो से फिल्म इंटस्ट्री में बतौर अभिनेत्री कार्य कर रही है।फिल्म वहम और बहु हंटरवाली में इन्होनें अहम भूमिका निभाई है। रियो नें फिल्म हथकड़ी से अभिनय कि दुनिया में कदम रखा है। इन्होने कई फिल्म ,वेब सीरीज और म्यूजिक वीडियो में काम किया है। रियो मॉडल भी है औक कई मॉडलिंल शो और रेम्प वॉक भी करती है। सजन घर जाओ, सजन जी, फुरसत,रीला वाली ले गई दिल,रसगुल्ला ,जब जाए दिन बारिशों के ,देखा तैनूं रोज रोज जैसे कई म्यूजिक वीडियो में इन्होने अभिनय किया है। इन

Advertisement
Instafeed.org

By Nisha Bhisht | Faridabad, Haryana | मनोरंजन - 16 December 2024

अभिनय का जादू बिखेरने के लिए तैयार हैं रेखा (रियो)

बहुमुखी प्रतिभा की धनी रेखा (रियो) वैष्णव पिछले कई वर्षो से फिल्म इंटस्ट्री में बतौर अभिनेत्री कार्य कर रही है।फिल्म वहम और बहु हंटरवाली में इन्होनें अहम भूमिका निभाई है। रियो नें फिल्म हथकड़ी से अभिनय कि दुनिया में कदम रखा है। इन्होने कई फिल्म ,वेब सीरीज और म्यूजिक वीडियो में काम किया है। रियो मॉडल भी है औक कई मॉडलिंल शो और रेम्प वॉक भी करती है। सजन घर जाओ, सजन जी, फुरसत,रीला वाली ले गई दिल,रसगुल्ला ,जब जाए दिन बारिशों के ,देखा तैनूं रोज रोज  जैसे कई म्यूजिक वीडियो में इन्होने अभिनय किया है। इनकी आगामी फिल्म स्टार्स और अनपढ़ राइटर है।

रियो वैष्णव अपने अभिनेय का जादू बिखेरने के साथ बतौर निर्माता  ,निर्देशक और गायिका के रुप में का किया है और आगे भी कर रही है । इनकी कंपनी जी वी म्यूजिक फिल्मस ऑडियों और वीडियो का निर्माण करती है।यह कंपनी नए गायकों और कलाकारों को मौका देता है। रियो वैष्णव ने कई शॉर्ट फिल्म का निर्देशन किया है। रेखा (रियो) वैष्णव ने यो यो रियो नाम से गाने गायी है,उनके द्वारा गए गाये गाने हैं मेरी माँ,कहे राधिका माँ ,माँ शेरावाली,धोखेबाज सारी दुनिया जैसे कइ गीत है।

रियो वैष्णव को अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का अभिनय पसंद है। वहीं रियो को सकारात्मक किरदार करना पसंद है लेकिन वह चाहती है कि वह ग्रे शेड वाली भूमिका भी करे । मिस एफ टीवी वलर्ड के द्वार मिस टैलेंट का अवार्ड और मिस इंडिया जैसे कई अवार्ड से वह सम्मानित हो चुकी है। रियो कहती है कि अगर आपने कोई सपना देखा  है तो समस्याओं से घबराकर उसी बीच में ही नहीं छोड़ देना चाहिए। धैर्य और लगन से अपना काम करते रहना चाहिए क्योकिं आज नहीं तो कल आपका समय जरुर आएगा । रियो वैष्णव को हमेशा नई चीजें सीखना और करना पसंद है

 

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.