Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

सांप ने 21 साल की फेमस पॉप सिंगर को काटा, देखें वीडियो

लगता है एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से इन दिनों सांपों की नाराज़गी चल रही है. रविवार को पनवेल के फार्म हाउस पर सुपरस्टार सलमान खान को एक सांप ने काट लिया था जिसके बाद अब फेमस पॉप सिंगर Maeta को सांप के काटने की खबर सामने आ रही है.

Advertisement
Instafeed.org

By Rishibha Rani | मनोरंजन - 27 December 2021

लगता है एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से इन दिनों सांपों की नाराज़गी चल रही है. रविवार को पनवेल के फार्म हाउस पर सुपरस्टार सलमान खान को एक सांप ने काट लिया था जिसके बाद अब फेमस पॉप सिंगर Maeta को सांप के काटने की खबर सामने आ रही है. आपको बता दें Maeta    हॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करती हैं. एक म्यूजिक वीडियो  शूट करते समय Maeta   को सांप ने काट लिया जिसका वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

देखें वीडियो



वीडियो में आप देख सकते हैं 21 साल की Maeta     एक कारपेट पर लेटी हुई हैं. उनके आसपास कुछ सांप हैं. एक सांप उनके चेहरे के पास भी है, जो अचानक से उन्हें डस लेता है. खुद को सांप से अलग करने की कोशिश में Maeta    दूसरी तरफ रोल हो जाती हैं. तभी कैमरे के पीछे से कोई कहता है-  'ओह सांप ने उसे ऐसे काटा.'

Maeta ने ये वीडियो को शेयर किया और लिखा  'आप सभी के लिए वीडियो बनाने के लिए मुझे इन चीजों से गुजरना पड़ता है.'   ट्विटर पर भी इस वीडियो को Maeta ने शेयर किया और लिखा, 'दोबारा कभी नहीं.' बता दें ये वीडियो Maeta  ने पिछले हफ्ते शेयर किया था जोकी अब वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- Sunny Leone के नए गाने पर भड़के MP के Home minister, संतो ने भी दी चेतावनी

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.

Participate in Our Poll