Story Content
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन ने रविवार को एक्स प्लेटफॉर्म पर एक पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म के सीक्वल और टाइटल की घोषणा की. इस पोस्टर में तिरंगा बना हुआ है और तिरंगे के रंग में ही फिल्म का टाइटल 'मां तुझे सलाम 2' लिखा हुआ है. 'मां तुझे सलाम' साल 2002 में रिलीज हुई थी. फिल्म में एक डायलॉग था- 'दूध मांगोगे तो खीर देंगे, कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे.' फिल्म का ये डायलॉग आज के संदर्भ में सटीक लगता है.
तब्बू और अरबाज खान
अतुल मोहन ने पुष्टि की है कि 'मां तुझे सलाम' का सीक्वल बनाया जा रहा है. हालांकि फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है. यानी ये कहना मुश्किल है कि सनी देओल इस फिल्म का हिस्सा होंगे या नहीं. सनी के अलावा तब्बू और अरबाज खान भी फिल्म का हिस्सा थे.
सीक्वल की चर्चा शुरू
एक तरफ जहां सनी देओल की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के सीक्वल की चर्चा शुरू हो गई है तो वहीं दूसरी तरफ सनी देओल ने साफ कर दिया है कि क्या वह 'गदर 2' के बाद कोई और फिल्म कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल उनका फोकस 'गदर 2' पर है. उन्होंने कोई फिल्म साइन नहीं की है. वह जल्द ही उचित समय पर एक विशेष घोषणा करेंगे.
Comments
Add a Comment:
No comments available.