Story Content
हर फिल्म कलाकार का सपना होता है कि उसकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर राज करे और उसे दर्शकों की सराहना मिले. ऐसे में कलाकार बहुत सोच-समझकर फिल्मों का चयन करते हैं. हालांकि, तमाम सावधानियां बरतने के बाद भी कई बार फिल्में दर्शकों के बीच नहीं चल पातीं. किसी भी फिल्म के फ्लॉप होने से कलाकार के करियर पर काफी असर पड़ता है. ऐसे में कलाकार अपनी फीस कम कर देते हैं, ताकि वे दूसरे प्रोजेक्ट्स पर काम कर सकें. तो आइए जानते हैं किन कलाकारों ने अपनी फीस में कटौती की है.
रणबीर कपूर
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रणबीर कपूर अपनी आने वाली फिल्म एनिमल को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के लिए रणबीर ने अपनी फीस 50 फीसदी कम कर दी है. खबर है कि रणबीर ने इस फिल्म के लिए 65 से 70 करोड़ रुपये की फीस ली है.
अक्षय कुमार
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार अपनी पिछली फिल्म ओएमजी 2 की सफलता का आनंद ले रहे हैं. हालांकि, अभिनेता अपनी आगामी फिल्म को लेकर भी चर्चा में हैं. आपको बता दें कि अक्षय ने अपनी फ्लॉप फिल्मों को देखते हुए हेरा फेरी के सीक्वल के लिए अपनी फीस कम कर दी है.
टाइगर श्रॉफ
एक्टर टाइगर श्रॉफ अपने फैंस के बीच अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपनी फिटनेस और मार्शल आर्ट को लेकर चर्चा में रहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टाइगर भी इस लिस्ट में शामिल हैं। अपनी पिछली फ्लॉप फिल्मों को देखते हुए टाइगर ने अपनी आने वाली फिल्म हीरोपंती 2 के लिए अपनी फीस 50 प्रतिशत तक कम कर दी है।
Comments
Add a Comment:
No comments available.