Story Content
करियर के शुरुआती दौर में तो हर किसी को चुनौतियों का सामना करना पड़ता है ऐसा ही कुछ अभिषेक बच्चन के साथ भी हुआ जिन्होंने अपने करियर में लाभ और हानि दोनों का एक्सपीरियंस लिया है। अभिषेक बच्चन को जहां बेटा होने का फायदा था वही उनकी एक्टिंग की तुलना भी होती थी। अभिषेक बच्चन ने अपने करियर में फिल्म धूम की थी जिसमें उन्होंने पुलिस का रोल अदा किया था वही इस फिल्म के बाद अभिषेक बच्चन ने इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने फिल्म धूम में सफलता हासिल की जिसके बाद उन्हें गर्व महसूस हुआ।
धूम की रिलीज
अभिषेक बच्चन ने फिल्म धूम के रिलीज होने के बाद अपने करियर का खास पल अपनी फैमिली से शेयर किया और उन्होंने बताया कि फिल्म की रिलीज के बाद उनके घर वाले बेहद खुश थे और उनका शानदार वेलकम भी किया था। जब पहले हफ्ते में फिल्म धूम रिलीज हो गई तो वह आदित्य चोपड़ा की पार्टी में गए जब पार्टी खत्म हो गई तो वह घर चले गए लेकिन ऐसे में घर जाने के लिए उनके पास कर नहीं थी इसके बाद उन्होंने होटल जाने का सोचा उनको लगा कि घर से होटल सिर्फ 5 मिनट की दूरी पर है इसीलिए वह टहलते टहलते चले गए।
सुपरस्टार जैसा महसूस
आपको बता दे की फिल्म धूम के बाद अभिषेक बच्चन का आत्मविश्वास धीरे-धीरे बढ़ने लगा और उन्होंने आगे बताया कि लोग उनके सामने अपनी कर रोक कर उनसे ऑटोग्राफ मांग रहे थे कई लोग अपने हाथ पर उनका ऑटोग्राफ ले रहे थे और जोर-जोर से उनका नाम सीख रहे थे इस पूरी घटना के बाद उन्हें सुपरस्टार जैसी फीलिंग आने लगी थी लेकिन जैसे ही अभिषेक बच्चन अपने घर गए उन्होंने एक पॉजिटिव एटीट्यूड से घर की घंटी बजाई
जब अभिषेक घर पहुंचे तो उनके घंटी बजाने पर अमिताभ बच्चन ने घर का दरवाजा ओपन किया तो उन्होंने अभिषेक को देखा और कहा कि उनका बेटा यहां है। पिता के सामने आकर अभिषेक को अजीब सा लगा क्योंकि उसे वक्त अमिताभ बच्चन नाइट सूट में बैठकर अखबार पढ़ रहे थे जो कि अभिषेक के लिए एक सिख बनकर सामने आई और उनका अहंकार तुरंत खत्म हो गया ऐसे में अभिषेक को उनके पिता ने बताया कि सफलता जरूरी है लेकिन उसका अहंकार नहीं।
Comments
Add a Comment:
No comments available.