Story Content
सीरियल अनुपमा के फैंस के लिए एक बुरी खबर इस वक्त सामने आई है। सीरियल में वनराज का रोल निभाने वाले सुधांशु पांडे ने शो छोड़ने का ऐलान कर दिया है। इस बात का खुलासा उन्होंने एक पोस्ट के जरिए फैंस के बीच किया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में बताया कि वो आज के बाद सीरियल अनुपमा में काम करते हुए नजर नहीं आएंगे। इतने बड़े कदम को लेकर उन्होंने अपने फैंस से भी माफी मांगी है। ऐसा उन्होंने इसीलिए किया क्योंकि उन्हें पता है कि उनका रोल फैंस कितना पसंद करते हैं। इस खबर को सुनने के बाद उनके फैंस को एक तगड़ा झटका लगा है।
वैसे बहुत कम लोगों को इस बात का पता है कि सुधांशु पांडे ने पहले ही सीरियल अनुपमा को छोड़ने का हिंट दिया था। हाल ही में उन्होंने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था। इस दौरान उन्होंने अपने पुराने बैंड को फिर से जिंदा करने की बात कही थी। उन्होंने गाना गाकर सभी को ये बता दिया था कि वो फिर से संगीत की दुनिया में कदम रखने वाले हैं।
अनुपमा छोड़ने का भारी नुकसान
सुधांशु पांडे ने इससे जुड़े कई पोस्ट भी फैंस के बीच शेयर किए थे, जिसे सभी लोग काफी पसंद करते हुए नजर आएं। अब तो ये चीज हर कोई जानता है कि सीरियल अनुपमा इंडिया का सबसे बड़ा शो है। ऐसे में उसे छोड़ने का मतलब है अपने हाथ से लाइमलाइट को खो देना। वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते चार साल से सुधांशु पांडे सुर्खियों में बने हुए थे।
Comments
Add a Comment:
No comments available.