Story Content
एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म टाइगर 3 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। लोगों को ये फिल्म काफी ज्यादा पसंद आ रही है। फिल्म की सफलता को लेकर इस वक्त पूरी टीम काफी ज्यादा खुश है। फिल्म की सफलता के बाद सलमान खान ने अपनी फिल्म को लेकर बात की है। इस दौरान सुपरस्टार ने फिल्म की सफलता को लेकर कई सारी बातें कही है। सलमान खान ने अपनी बात रखते हुए कहा कि उन्हें सुपरस्टार कहलाना बिल्कुल भी पसंद नहीं है।
अपनी बात रखते हुए सलमान खान ने कहा कि 'मुझे नहीं पंसद कोई मुझे सुपरस्टार या मेगास्टार कह कर बुलाए। मुझे इन सब से कोई फर्क नहीं पड़ता है। मैं बस यहां अपना काम कर रहा हूं और लोग उसे पसंद कर रहे हैं। मेरे लिए बस इतना ही काफी है। मैं सुपरस्टार के टैग के लायक नहीं हूं। मैंने अपने दम पर ऐसा कोई महान काम नहीं किया है। मेरा नाम सलमान खान है। कोई मुझे सल्लू बुलाता है तो कोई भाई कहता है। मैं इस सब नाम में ही खुश हूं, लेकिन मुझे सुपरस्टार और मेगास्टार जैसे नाम बहुत बचकाना लगता है।'
सलमान खान ने की गुजारिश
एक्टर सलमान खान ने अपनी बात रखते हुए कहा, 'आप लोगों से भी रिक्वेस्ट करना चाहूंगा कि मुझे इस नाम से ना बुलाया करें। मैं खुद इसपर भरोसा नहीं करता हूं कि मैं एक सुपरस्टार हूं। जब आपको कोई ऐसे नाम से बुलाए तो काफी प्रेशर आ जाता है। मैं बस अपना बेस्ट देने की कोशिश करता हूं और मुझे लगता है मैं इसमें सफल भी रहा हूं क्योंकि मेरी फिल्में अपना बजट निकाल लेती हैं।' वहीं फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'टाइगर 3' ने 259 करोड़ और वर्ल्डवाइड 400 करोड़ रुपए से ज्यादा कमा लिए हैं।
Comments
Add a Comment:
No comments available.