Hindi English
Login

शाहरुख खान नेगेटिविटी से दूर रहने की दी सलाह, बोले भगवान सब देखता है

शाहरुख खान को बॉलीवुड का किंग कहा जाता है. उनकी फैन फॉलोइंग सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है. ऐसे में अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए किंग खान अक्सर उनसे बातचीत करने की कोशिश करते रहते हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | मनोरंजन - 29 September 2023

शाहरुख खान को बॉलीवुड का किंग कहा जाता है. उनकी फैन फॉलोइंग सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है. ऐसे में अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए किंग खान अक्सर उनसे बातचीत करने की कोशिश करते रहते हैं. इसके लिए एक्टर अक्सर आस्क एसआरके ऑन एक्स का आयोजन करते रहते हैं, जिसमें किंग खान के फैंस उनसे तरह-तरह के सवाल पूछते हैं। इसमें शाहरुख खान भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और सभी सवालों के जवाब देते हैं।

एसआरके सेशन आयोजित

इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'जवां' की सक्सेस एन्जॉय कर रहे शाहरुख खान ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स को एक खास सलाह दी है। अभिनेता ने अपने प्रशंसकों से कहा कि वे आपस में न लड़ें। बुधवार को शाहरुख खान ने एक्स पर आस्क एसआरके सेशन आयोजित किया। इस सेशन में एक फैन ने शाहरुख खान से खराब फैन वॉर से बचने और सोशल मीडिया नकारात्मकता से बचने की सलाह मांगी। फैन ने लिखा, इस सोशल मीडिया नकारात्मकता और फैन वॉर के बीच, क्या आप अपने प्रशंसकों को आपकी तरह शांत और सकारात्मक रहने की कोई सलाह देंगे?

व्यक्तिगत नकारात्मकता का प्रयोग

शाहरुख ने इस ट्वीट पर गौर किया और इसका बेहद सकारात्मक तरीके से जवाब दिया। शाहरुख खान ने जवाब दिया, 'हां, यह एक अच्छा विचार है। कृपया हम सभी को धैर्य और सम्मान रखना होगा। किसी के प्रति दुर्व्यवहार एवं व्यक्तिगत नकारात्मकता का प्रयोग नहीं करना चाहिए। भगवान, अल्लाह उन पर दया दृष्टि रखते हैं जिनकी बातें नम्रता से भरी होती हैं। शब्द चीज़ों का निर्माण करते हैं और चीज़ें भावनाओं का प्रसार करती हैं।

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.