Hindi English
Login

Zee Entertainment का Sony Pictures के साथ विलय, किया जाएगा इतने करोड़ रुपये का निवेश

एंटरटेनमेंट सेक्टर में एक बड़ी मर्जर डील की खबर सामने आई है. ज़ी एंटरटेनमेंट ने सोनी पिक्चर्स इंडिया के साथ एक विलय समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | व्यापार - 22 September 2021

एंटरटेनमेंट सेक्टर में एक बड़ी मर्जर डील की खबर सामने आई है. ज़ी एंटरटेनमेंट ने सोनी पिक्चर्स इंडिया के साथ एक विलय समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. यानी अब जी एंटरटेनमेंट का विलय सोनी पिक्सर्स के साथ होगा. कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है. सौदे के मुताबिक, सोनी पिक्चर्स मर्ज की गई कंपनी में करीब 1.575 अरब डॉलर का निवेश करेगी.  ZEEL के निदेशक मंडल ने 22 सितंबर 2021 को हुई अपनी बैठक में इस विलय सौदे को मंजूरी दे दी है.

इस विलय समझौते के तहत, ज़ी एंटरटेनमेंट और सोनी पिक्चर्स दोनों अपने संबंधित लाइनर नेटवर्क, डिजिटल एसेट्स, प्रोडक्शन बिजनेस और प्रोग्राम लाइब्रेरी को मर्ज करेंगे. इस समझौते में विलय के लिए यह भी प्रावधान है कि प्रमोटर परिवार को कंपनी में अपनी हिस्सेदारी मौजूदा 4 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी करने की पूरी आजादी होगी.

ज़ी एंटरटेनमेंट के आर गोपालन ने कहा है कि ज़ी के कारोबार में लगातार वृद्धि देखी गई है. कंपनी के बोर्ड को भरोसा है कि इस विलय से Zee को ज्यादा फायदा होगा. दोनों कंपनियों के एक साथ आने से कंपनी को एक नई ऊर्जा मिलेगी. इससे कंपनी के शेयरधारकों को भी आगे चलकर बड़ा फायदा मिलेगा.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.