Story Content
अक्सर जिन सिक्कों को हम पुराना और खोटा समझते हैं वही सिक्के आज हमारी किस्मत बदल सकते है. इन सिक्कों की बाजार में कीमत लाखों और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इनकी करोड़ों रुपए में कीमत मिल सकती है.
यह भी पढ़ें: Horoscope: इन तीन राशियों की चमकेगी किस्मत, इनकी बिगड़ेगी दशा
देश विदेश में चलते है ये सिक्के
सिक्कों को बेचकर आप घर बैठे आसानी से लाखों रुपए कमा सकते है. ऑनलाइन तरीके से आप इन सिक्कों की नीलामी कर पाएंगे और मुंहमांगी रकम मांग सकते हैं. दरअसल जब कुछ पुरानी चीजें एंटीक हो जाती है तो उनकी कीमत भी बढ़ जाती है. देश-विदेश में ऐसी एंटीक चीजों को संजो कर रखने वाले हजारों लोग मिल जाते हैं जो पुराने सिक्के पुराने नोट और पुरानी चीजों को अच्छे दाम पर खरीदने के लिए तैयार है.
यह भी पढ़ें: जानिए चेन्नई के टाई टेस्ट मैच की कहानी, जब मनिंदर सिंह हुए आउट तब बना इतिहास
सिक्के पर शेर की तस्वीर
आज हम बात करें सन 1947 में निकाले गए 2 रुपए के सिक्के की जिसकी आज के समय में कीमत लगभग 20 लाख से अधिक हैं व अंर्तराष्ट्रीय स्तर यह सिक्का 30 लाख तक बिक सकता है. इस सिक्के पर शेर की तस्वीर छपी हुई है और आजादी के समय यह सिक्का सबसे ज्यादा प्रचलित था.
Comments
Add a Comment:
No comments available.