Hindi English
Login

UP: योगी सरकार ने की बड़ी घोषणा, इस साल भी नहीं बढ़ेगी स्कूलों की फीस

उत्तर प्रदेश में चुनाव की घोषणा के बीच आदेश दिया गया है कि इस साल भी राज्य के किसी भी स्कूल में फीस नहीं बढ़ाई जाएगी. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | व्यापार - 09 January 2022

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कई कारोबार भी ठप हो गए हैं और लोगों को इस महंगाई से उबरना मुश्किल हो रहा है. अब इन दिक्कतों को कम करने के लिए योगी सरकार ने कुछ काम किया है. चुनाव की घोषणा के बीच आदेश दिया गया है कि इस साल भी राज्य के किसी भी स्कूल में फीस नहीं बढ़ाई जाएगी. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.

ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान में बर्फबारी से भयानक तबाही, 22 पर्यटकों की मौत

अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला की ओर से निजी माध्यमिक विद्यालयों द्वारा शैक्षणिक सत्र 2022-23 में भी फीस नहीं बढ़ाने का आदेश जारी किया गया है. कोरोना महामारी के चलते शैक्षणिक सत्र 2020-21 और 2021-22 में फीस नहीं बढ़ाई गई. यानी लगातार तीसरे साल भी निजी स्कूल फीस नहीं बढ़ा पाएंगे. यह फैसला यूपी बोर्ड, सीबीएसई और सीआईएससीई समेत सभी बोर्ड के प्राइवेट स्कूलों पर लागू होगा.

ये भी पढ़ें:- दिल्ली-एनसीआर में लगातार दूसरे दिन बारिश, टूटा 22 साल का रिकॉर्ड

यदि कोई निजी स्कूल फीस बढ़ाता है तो अभिभावक एवं छात्र उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित स्वतंत्र विद्यालय (शुल्क निर्धारण) अधिनियम, 2018 की धारा-आठ (ए) के तहत गठित जिला शुल्क निर्धारण नियामक समिति से शिकायत करेंगे और कार्रवाई की जाएगी. . सभी जिला स्कूल निरीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि कोई भी निजी स्कूल लगातार फीस वृद्धि की निगरानी न करे.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.