Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

50 हजार से शुरू करें ये कमाल का बिजनेस, अगले महीने से होगी अंधाधुंध कमाई

जिस बिजनेस को हम कम कीमत में शुरू करने के बारे में बता रहे हैं, उससे आप बंपर कमाई करेंगे.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | व्यापार - 20 January 2023

जिस बिजनेस को हम कम कीमत में शुरू करने के बारे में बता रहे हैं, उससे आप बंपर कमाई करेंगे. यह बिजनेस आइडिया एलईडी बल्ब बनाने का है. जी हां, इसे आप घर से कम जगह में शुरू कर सकते हैं. इस बिजनेस को शुरू करने में 50 हजार रुपए का खर्च आता है.

50 हजार रुपये ही निवेश 

एलईडी प्लांट के लिए सरकार की ओर से प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है. इसके अलावा सरकार कई व्यवसायों के लिए सब्सिडी देती है. सरकार से सब्सिडी मिलने के बाद आपका काम कम निवेश में भी हो जाएगा. जी हां, आपको करीब 50 हजार रुपये ही निवेश करने होंगे. एक अच्छे LED बल्ब को बनाने में 40 से 50 रुपये का खर्च आता है. इस बल्ब को बाजार में आसानी से 80 से 100 रुपये में बेचा जा सकता है। मान लीजिए आपका काम छोटे स्तर का है, अगर आप एक दिन में 100 बल्ब भी बेचते हैं, तो आपको 4 से 5 हजार रुपये की आय होगी. आप बाद में धीरे-धीरे व्यापार का विस्तार भी कर सकते हैं.

एलईडी बल्ब की मांग तेजी से बढ़ी

कई सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान एलईडी बल्ब बनाने की ट्रेनिंग देते हैं. एलईडी बल्ब बनाने वाली कंपनियां भी अपनी शर्तों के आधार पर ट्रेनिंग देती हैं. इसके प्रशिक्षण में प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों की जानकारी दी जाती है. इससे आप इसे बनाने की हर बारीकी को आसानी से समझ सकते हैं. पिछले कुछ वर्षों में हर घर में एलईडी बल्ब की मांग तेजी से बढ़ी है. यही कारण है कि शहर हो या गांव, इसकी खपत बहुत ज्यादा होती है. दरअसल, यह कम बिजली की खपत में अच्छी रोशनी देता है. इसकी रोशनी में आपका घर और घर सब अच्छा लगता है. प्लास्टिक का बना होने के कारण यह बल्ब शीशे से भी ज्यादा टिकाऊ रहता है.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.

Participate in Our Poll

Poll

View All
Poll Image
Total Votes: 0

Next