Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

रवीश कुमार ने दिया एनडीटीवी से इस्तीफ, बाद में कहा- चिड़िया का घोंसला कोई ले गया

अगस्त के महीने में अडानी ग्रुप की तऱ से मीडिया कंपनी एनडीटीवी में अप्रत्यक्ष तौर से 29.18 प्रतिशत हिस्सा खरीद लिया था औऱ बाकी हिस्सेदारी खऱीदने के लिए ओपन ऑफर का ऐलान किया था। ये कदम उठाए जाने के बाद कई प्रमुख चेहरों की विदाई की अटकलें लगाई जा रही थीं।

Advertisement
Instafeed.org

By FARHEEN NAAZ | व्यापार - 01 December 2022

मीडिया की दुनिया से एक बड़ी जानकारी इस वक्त सामने आई है। एनडीटीवी ग्रुपी की प्रेसिडेंट सुपर्णा सिंह की ओऱ से वहां के कर्मचारियों को एक भेल भेजा गया है, जिसमें ये बताया गया है कि रवीश कुमार ने एनडीटीवी से इस्तीफा दे दिया है और कंपनी उनके इस्तीफा तुरंत प्रभाव से लागू करने की गुजारिश को स्वीकार लिया है। प्रणय रॉय औऱ राधिका रॉय के आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर के पद से इस्तीफा देने एक दिन बाद रवीश कुमार ने अपना इस्तीफा दे दिया है।


दरअसल अगस्त के महीने में अडानी ग्रुप की तऱ से मीडिया कंपनी एनडीटीवी में अप्रत्यक्ष तौर से 29.18 प्रतिशत हिस्सा खरीद लिया था औऱ बाकी हिस्सेदारी खऱीदने के लिए ओपन ऑफर का ऐलान किया था। ये कदम उठाए जाने के बाद कई प्रमुख चेहरों की विदाई की अटकलें लगाई जा रही थीं। एनडीटीवी से इस्तीफा देने के बाद रवीश कुमार ने एक वीडियो मैसेज सोशल मीडिया पर शेयर किया। उन्होंने वीडियो में अपनी बात रखते हुए कहा, "भारत में पत्रकारिता का स्वर्ण युग कभी नहीं था लेकिन आज के दौर की तरह का भस्म युग भी नहीं था, जिसमें पत्रकारिता पेशे की हर अच्छी बात भस्म की जा रही हो।"


वहीं, मीडिया की मौजूद स्थिति के बारे में बात करते औऱ आलोचना करते हुए रवीश कुमार ने कहा, "गोदी मीडिया और सरकार भी पत्रकारिता का अपना मतलब आप के ऊपर थोपना चाहती है। इस वक़्त अपने संस्थान को लेकर कुछ ख़ास नहीं कहूंगा क्योंकि भावुकता में आप तटस्थ नहीं रह सकते. एनडीटीवी में 26-27 साल गुज़ारे हैं. कई शानदार यादें हैं एनडीटीवी में, जो अब किस्से सुनाने की काम आएंगी। मुझे सबसे कुछ न कुछ मिला है, मैं सबका आभारी हूँ। एक का ज़िक्रकर बाक़ी को छोड़ना न्याय नहीं होगा। बेटी विदा होती है, तो वो दूर तक पीछे मुड़कर अपने मायके को देखती है। मैं उसी स्थिति में हूं।" इसके अलावा रवीश कुमार काफी सारी बातें उस वीडियो में कहते हुए दिखाई दिए।

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.

Participate in Our Poll