Story Content
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त अब एक और बड़ा बिजनेस आजमाने जा रहे हैं. अब वह बॉलीवुड के साथ-साथ शराब के कारोबार में कदम रखने जा रहे हैं. संजय दत्त ने फिलहाल एक स्टार्टअप में पैसा लगाया है, जिसे जल्द ही बाजार में उतारा जाएगा. संजय ने अल्कोबेव स्टार्टअप, कार्टेल एंड ब्रदर्स में निवेश किया है. यह एक शराब ब्रांड है, इसमें उन्होंने फिलहाल कितना पैसा लगाया है. इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
प्रीमियम शराब ब्रांड
कार्टेल एंड ब्रोस इम्पोर्ट्स एक प्रीमियम शराब ब्रांड है, जो एक पूरी रेंज लॉन्च करने की योजना बना रहा है. हाल ही में कंपनी ने इसका पहला प्रोडक्ट भी लॉन्च किया है. बता दें कि मोक्ष सानी कार्टेल एंड ब्रदर्स को लीड कर रहे हैं.
ब्लेंडेड स्कॉच व्हिस्की
कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया है कि उन्होंने अपना पहला प्रोडक्ट ब्लेंडेड स्कॉच व्हिस्की बाजार में उतारा है. इस प्रोडक्ट को स्कॉटलैंड से लॉन्च किया गया है. इसके अलावा कंपनी आगे वोडका, टकीला, सिंगल माल्ट जैसे कई उत्पाद बाजार में उतारने की योजना बना रही है.
ये लोग है शामिल
कंपनी का फोकस उत्पाद की गुणवत्ता के साथ-साथ उसकी कीमत पर भी है, ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को अपना ग्राहक बनाया जा सके. इस स्टार्टअप से कई बड़े नाम जुड़े हैं. ड्रिंक बार एकेडमी के जितिन मेरानी और मॉर्गन बेवरेजेज के प्रमोटर रोहन निहलानी का नाम भी शामिल है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.