Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

निवेशक हुए Paytm के IPO को लेकर क्रेजी, 3 घंटे में ही भर गया रिटेल का आधा हिस्सा

आईपीओ को लेकर रिटेल निवेशकों का रुझान अब बढ़ने लगा है. सोमवार के दिन पेटीएम का आईपीओ खुला है, जिसको लेकर जानिए कैसे निवेशक हो रहे हैं क्रेजी.

Advertisement
Instafeed.org

By Deepakshi | व्यापार - 08 November 2021

पिछले कुछ वक्त से आईपीओ को लेकर रिटेल निवेशकों का रुझान अब बढ़ने लगा है. सोमवार के दिन पेटीएम का आईपीओ खुला है. निवेशक इसमें आज से लेकर 10 नवंबर तक अप्लाई कर सकते हैं. इस वक्त पेटीएम आईपीओ को लेकर रिटेल निवेशकों में उत्साह देखने को मिला है. पेटीएम का आईपीओ निवेश आज सुबह से 10 बजे शुरू हुआ है, जिसके शुरुआती तीन घंटे में ही रिटेल का हिस्सा 50 प्रतिशत तक भर गया है. इसका मतलब ये की इसमें रिटेल निवेशकों को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

इन सबके अलावा नॉन- इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स यानी एचएनआई के लिए रिजर्व 1.31 करोड़ शेयर में से अभी तक 51,186 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगाई जा चुकी है. वही, क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 2.63 करोड़ में से 2,310 शेयरों के लिए बोली लगी है. आईपीओ के लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 2,080 से 2,150 रुपये प्रति शेयर रखा है. साथ ही 6 शेयरों का एक लॉट साइज है. प्राइस बैंक और लॉट साइज के मुताबिक रिटेल निवेशक को कम से कम 6 शेयरों के लिए आवेदन करने होंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अपर प्राइस बैंड के मुताबिक निवेशकों को कम से कम 12,900 रुपये लगाने होंगे.

नियम की माने तो एक से कम एक लॉट के लिए रिटेल निवेश को अप्लाई करना होता है. यदि आप पेटीएम आईपओ में एक लॉट अप्लाई करते हैं तो इसके लिए आपको 12,900 रुपये लगाने होंगे. पेटीएम ने खुद आईपीओ के आकार को बढ़ाकर 18,300 करोड़ रुपये करने का फैसला किया है. पहले यह 16,600 करोड़ रुपये था.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.

Participate in Our Poll