Story Content
सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है. पिछले कई दिनों से तेल की स्थिर कीमतों से लोगों को राहत मिली है. 24 नवंबर 2021 को गोरखपुर, वाराणसी, आगरा, कानपुर, प्रयागराज और मेरठ समेत उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. पेट्रोल 95.26 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.80 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. लखनऊ में आज अक्टूबर माह में प्रति लीटर तेल के भाव में 24 गुना की वृद्धि हुई थी.
ये भी पढ़ें:-बंद होंगी सभी Crypto Currency, जानिए इसके बाद आपकी क्रिप्टोकरेंसी का क्या होगा?
यह कमी केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती के कारण आई है. इसके साथ ही कई राज्यों में राज्य सरकारों ने भी अपने स्तर पर कीमतों में कमी की है. मसलन, यूपी में पेट्रोल डीजल 12-12 रुपये सस्ता हुआ है.
पेट्रोल-डीजल जीएसटी में शामिल नहीं होगा
वस्तु एवं सेवा कर परिषद की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. वित्त मंत्री ने मीडिया को संबोधित करते हुए पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की अटकलों पर विराम लगा दिया. उन्होंने कहा कि, 'पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने पर विचार करने का यह सही समय नहीं है. इसके लिए राजस्व से जुड़े कई मुद्दों पर विचार करना होगा. बैठक के दौरान इन पर चर्चा नहीं हुई.
ये भी पढ़ें:-74 साल बाद मिले बिछड़े दोस्त, मुलाकात पर हुए भावुक
एसएमएस के जरिए जानिए अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में समय-समय पर बदलाव होता रहता है. आप एसएमएस के जरिए पेट्रोल-डीजल के रोजाना के रेट भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के ग्राहक कोड 9224992249 और बीपीसीएल ग्राहक 9223112222 नंबर पर आरएसपी लिखकर आरएसपी स्पेस पेट्रोल पंप की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. वहीं एचपीसीएल के ग्राहक 9222201122 नंबर पर लिखकर कीमत जान सकते हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.