Hindi English
Login

RBSE Result 2021 : जारी हुआ राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट फॉर्मूला, जानिए कैसे पास होंगे छात्र

राजस्थान बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के नतीजे तैयार करने का फॉर्मूला जारी कर दिया है। बुधवार को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने फार्मूला तय करने वाली कमेटी की रिपोर्ट को हरी झंडी दे दी।

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | व्यापार - 23 June 2021

राजस्थान बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के नतीजे तैयार करने का फॉर्मूला जारी कर दिया है. बुधवार को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने फार्मूला तय करने वाली कमेटी की रिपोर्ट को हरी झंडी दे दी. कमेटी की रिपोर्ट के मुताबिक 45 दिनों के अंदर 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा करने के बाद शिक्षा विभाग ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम का फॉर्मूला तय किया है. इसका प्रेस नोट भी जारी कर दिया गया है.

परिणाम समिति द्वारा निर्धारित फार्मूले के अनुसार पिछले दो वर्षों की परीक्षाओं के आधार पर होगा. 10वीं के रिजल्ट में 8वीं क्लास का परफॉर्मेंस भी शामिल होगा. 10वीं के रिजल्ट में 8वीं के रिजल्ट का वेटेज 45 फीसदी होगा. जबकि नौवीं कक्षा में प्राप्त अंकों का वेटेज 25% होगा। वहीं, 10वीं कक्षा का वेटेज 10% होगा। जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि 10वीं कक्षा का वेटेज स्कूल कमेटी तय करेगी. इस समिति में प्राचार्य, कक्षा शिक्षक और विषय शिक्षक शामिल होंगे. यह समिति वर्तमान में किए गए विभिन्न डिजिटल नवाचारों जैसे मुस्कान, मुस्कान-2, आओ घर पर लेख, कक्षा और कक्षा शिक्षण में छात्रों की निरंतर भागीदारी और प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए पूरे सत्र में किए गए अवलोकन के आधार पर अंक तय करेगी। सत्र। करूगा. अधिसूचना के अनुसार, सत्र के अंकों का वेटेज पहले की तरह 20% होगा.

ऐसे होगा 12वीं का रिजल्ट

नोटिफिकेशन के मुताबिक 12वीं के रिजल्ट में 10वीं के अंकों का वेटेज 40 फीसदी होगा. जबकि 20% वेटेज 11वीं में प्राप्त अंकों का होगा। वहीं, 12वीं का वेटेज 20 फीसदी होगा.  इसका फैसला स्कूल की विषय समिति करेगी. सत्र संख्या का वेटेज पहले की तरह 20% होगा। 12वीं कक्षा के प्रैक्टिकल के संबंध में कहा गया है कि अधिकांश कॉलेजों में इसका आयोजन किया गया है. 40% स्कूलों में परीक्षा के बाद अंक भी दिए जाते हैं. जिन विद्यालयों में गृह एवं चिकित्सा विभाग को आवश्यक अनुमति प्राप्त होगी, उन विद्यालयों में ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की जाएगी.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.