Story Content
आम आदमी को महंगाई से राहत नहीं मिल रही है. सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानी 29 मार्च को फिर से पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी की है. सोमवार को भी तेल की कीमतों में इजाफा हुआ था. मंगलवार को पेट्रोल के दाम में 80-85 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 70-75 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पिछले 8 दिनों में 7वीं बार बढ़ोतरी हुई है. इस दौरान पेट्रोल करीब 5 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ. ताजा कीमतों की बात करें तो देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 100.21 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.47 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
यह भी पढ़ें:Bank Holidays List: अप्रैल में 15 दिन बैंक रहेंगे बंद, चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
Price of petrol & diesel in Delhi at Rs 100.21 per litre & Rs 91.47 per litre respectively today (increased by 80 & 70 paise respectively)
— ANI (@ANI) March 29, 2022
In Mumbai, the petrol & diesel prices per litre at Rs 115.04 & Rs 99.25 (increased by 85 paise & 75 paise respectively) pic.twitter.com/edmrj5xCou
महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें
- दिल्ली पेट्रोल 100.21 रुपये और डीजल 91.47 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई पेट्रोल 115.04 रुपये और डीजल 99.25 रुपये प्रति लीटर
- नोएडा में पेट्रोल 100.28 रुपये और डीजल 91.82 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
- लखनऊ में पेट्रोल 100.06 रुपये और डीजल 91.62 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.