Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

पेट्रोल-डीज़ल के दाम ने बनाया नया रिकॉर्ड, कोरोना काल में जनता परेशान

26 दिन में 6.63 रुपये महंगा हुआ है डीजल

Advertisement
Instafeed.org

By Bikram Singh | व्यापार - 16 June 2021

एक तो देश में कोरोना ने सबको परेशान कर रखा है, ऊपर से पेट्रोल-डीज़ल के बढ़ते दाम ने जनता को बेचैन कर दिया है. दुनिया भर के बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) के महंगा होने से सरकारी तेल कंपनियों (Oil PSU) ने पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए है. आज देश में पेट्रोल की कीमत (Petrol Price) में जहां हर लीटर पर 25 पैसे की तगड़ी बढ़ोतरी हुई थी, वहीं डीजल की कीमत (Diesel Price) में प्रति लीटर 13 पैसे की बढ़ोतरी हुई. सरकार इस बढ़ोत्तरी पर जनता को कुछ भी रियायत देने के मूड में नहीं है.

{{read_more_latest}} 

26 दिनों में ही 6.34 रुपये महंगा हो चुका है पेट्रोल-डीज़ल

अक्सर देखा जाता है कि जब भी राज्यों में विधानसभा के चुनाव होते हैं, तब पेट्रोल-डीज़ल के दाम में बढ़ोत्तरी नहीं होती है. मगर चुनाव समाप्त होते ही दाम बढ़ने लगते हैं. पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए चुनाव आयोग (Election Commission) ने बीते 26 फरवरी को अधिसूचना जारी की थी.


इसके बाद सरकारी तेल कंपनियों ने अंतिम बार 27 फरवरी 2021 को डीजल के दाम में 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. इसके बाद दो महीने से भी ज्यादा दिनों तक इसके दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई. चुनाव बीतने के बाद बीते 4 मई से अब तक रूक-रूक कर 26 दिनों में ही डीजल का दाम 6.63 रुपये प्रति लीटर चढ़ चुका है.

{{read_more}} 

सरकार को समझना चाहिए कि पेट्रोल-डीज़ल एक महत्वूर्ण वस्तु है, जो देश की जनता के लिए बेहद ज़रूरी है. इसके दाम में वृद्धि होने से लोगों को परेशानी होती है. बस का किराया बढ़ जाता है, सब्जियां महंगी हो जाती है. 


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.

Participate in Our Poll