रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. चार दिन में तीसरी बार पेट्रोल-डीजल से महंगाई की मार जनता पर पड़ी है. एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के रेट में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में 80 पैसे की बढ़ोतरी के बाद एक लीटर पेट्रोल की कीमत 97.81 रुपये हो गई है, जबकि डीजल 89.07 रुपये में बिक रहा है.
यह भी पढ़ें:मर्डर आरोपी बना IIT टॉपर, ऑल इंडिया में मिला 54वां रैंक, नवादा जेल में उदय हुआ 'सूरज'
IOCL के मुताबिक, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 112.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 96.70 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल 107.18 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है, जबकि डीजल 92.22 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। वहीं, चौथे महानगर चेन्नई में आज पेट्रोल 103.67 रुपये और डीजल 93.71 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.