Hindi English
Login

पेटीएम आईपीओ लिस्टिंग के बाद निवेश हुए निराश, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

पेटीएम आईपीओ लिस्टिंग के बाद निवेशकों को बड़ा झटका लगा है. लोगों ने यहां पर काफी निवेश किया था, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी है. जानिए इस बार कैसे बन रहे हैं मीम्स.

Advertisement
Instafeed.org

By Deepakshi | व्यापार - 18 November 2021

बिजनेस की दुनिया से एक बड़ी खबर इस वक्त सामने आई है. डिजिटल कंपनी पेटीएम के शेयर्स आज बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होते हुए दिखे हैं. इनकी लिस्टिंग काफी ज्यादा निराश करने वाली साबित हुई है. गुरुवार के दिन बीएसई पर पेटीएम के शयर 1955 रुपये और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज 1950 रुपये पर लिस्ट हुए हैं. इन सबके अलावा पेटीएम के शेयर्स लिस्टिंग के वक्त आईपीओ रेट से 13.61 फीसदी नीचे लिस्ट हुए हैं. साथ ही इसका मार्केट कैप 1.20 लाख रुपये पर आकर रुका है.

निवेशकों के हाथ लगी निराशा

आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि पेटीएम आईपीओ देश में अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ बना हुआ है. इसी को ध्यान में रखते हुए लोगों ने यहां पर काफी निवेश किया था, लेकिन आज निवेशकों को एक शेयर पर 195 रुपये प्रति शेयर का घाटा हुआ है. वहीं, दूसरी तरफ कंपनी ने लिस्ट जारी की है. साथ ही उम्मीद के मुताबिक रिस्पॉन्स नहीं मिलने के चलते सोशल मीडिया पर अब मीम्स की बाढ़ आ गई है.

लोगों द्वारा शेयर किए गए कई सारे ट्वीट

इसी संदर्भ में असम नाम के एक यूजर ने लिस्टिंग को लेकर एक मीम शेयर किया है, जिसमें रन फिल्म के एक डायलॉग का उपयोग किया गया है. मीम में कहा गया है कि छोटी गंगा बोलकर नाले में कुदा दिया.


इसके अलावा ट्वीट पोटैटो नाम के एक यूजर ने मीम शेयर करते हुए लिखा लिस्ट जारी करने के बाद पेटीएम निवेशक 


यूजर धीरज जाधव ने पेटीएम की नई लिस्टिंग पर अक्षय कुमार का एक मीम शेयर करते हुए लिखा- जब आपको लंबे वक्त के बाद आईपीओ आवंटित किया जाए, लेकिन वो पेटीएम हो.


वहीं, सुमील कारिया मजाकिया अंदाज में अपनी बात रखते हुए लिखते हैं SEBI उन सभी को जो आवंटन के बाद आईपीओ आवंटन नहीं मिलने की शिकायत कर रहे थे.


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.