Hindi English
Login

एक बार फिर बढ़े तेल के दाम, जानिए क्या है नए रेट

पेट्रोल-डीजल के दाम में जब भी बढ़ोतरी होती है तो लोगों की जिंदगी पर इसका खासा असर पड़ता है. इसके अलावा अन्य चीजों की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | व्यापार - 01 December 2022

पेट्रोल-डीजल के दाम में जब भी बढ़ोतरी होती है तो लोगों की जिंदगी पर इसका खासा असर पड़ता है. इसके अलावा अन्य चीजों की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. पेट्रोल और डीजल के दाम में बदलाव से कई चीजें प्रभावित होती हैं. वैसे तो भारत में लंबे समय से पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में लगातार बदलाव हो रहा है. वहीं, एक बार फिर कच्चे तेल की कीमतों में बदलाव देखने को मिला है.

ईंधन के दाम

ईंधन की कीमतें लोगों के लिए बहुत मायने रखती हैं. अगर ईंधन के दाम गिरते हैं तो लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिलती है. हालांकि, ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में कच्चे तेल की कीमत में तेजी देखने को मिली है. हाजिर मांग के चलते कच्चे तेल के वायदा भाव में तेजी आई है.

ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी

मजबूत हाजिर मांग के बाद बुधवार के कारोबार में कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया. इससे वायदा कारोबार में कच्चे तेल की कीमत में तेजी आई. कच्चे तेल की कीमत में 26 रुपये की तेजी आई. इसके साथ ही कच्चे तेल की कीमत 6,448 रुपये प्रति बैरल हो गई. वहीं, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर कच्चे तेल की दिसंबर डिलीवरी का अनुबंध भी तेजी के साथ 26 रुपये (0.4 फीसदी) की तेजी के साथ 6,448 रुपये प्रति बैरल पर पहुंच गया. इसने 15,193 लॉट के लिए कारोबार किया.

कच्चे तेल की कीमतों में तेजी

वहीं बाजार के जानकारों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से वायदा कारोबार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आई. इसके अलावा वैश्विक स्तर पर वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चा तेल 0.41 फीसदी की तेजी के साथ 78.52 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया, जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 1.02 फीसदी की तेजी दिखाते हुए 83.88 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.