Story Content
म्युचुअल फंड में लगातार निवेशकों की संख्या बढ़ती ही जा रही है लोगों का रुझान इस तरफ देखा जा रहा है। जिसका मुख्य कारण यह है कि म्यूचुअल फंड से मिलने वाला सुरक्षित रिटर्न जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इतना ही नहीं आज हम आपको 10 साल के अंदर तगड़ा रिटर्न देने वाले 5 मिडकैप फंड्स के बारे में बताएंगे।
क्वांट मिडकैप फंड
बता दें कि, इस फंड में बीते 10 साल के दौरान निवेश को को फंड की तरफ से 23.66% का रिटर्न दिया गया है, इस अवधि के अंदर 10000 की मासिक एसआईपी 42.07 लाख रुपए बन जाते।
मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड
म्युचुअल फंड में आपको मोतीलाल ओसवाल में निवेश का अच्छा फायदा मिलता है। 10 साल की अवधि में 21.19% का रिटर्न दिया जाता है और इस दौरान 10000 की एसआईपी 36.83 लाख रुपए में बदल जाती है।
एचडीएफसी मिडकैप फंड
इस फंड के अंदर आपको 10 साल की अवधि में 20.95% का रिटर्न दिया जा चुका है, इस दौरान 10 हजार की एसआईपी में 36.35 लाख रुपए बन जाते हैं।
एडलवाइस मिडकैप फंड
इस फंड में 10 साल में 20.51% का रिटर्न दिया जाता है और 10000 की एसआईपी को यह फंड 35.51 लाख रुपए बना देता है।
निप्पोन मिडकैप फंड
अगर आप इस फंड में निवेश करते हैं तो 10 सालों में 20.65% का रिटर्न मिलता है। वहीं, यदि 10 साल पहले इस फंड में 10000 की एसआईपी शुरू की गई होती है, तो आज की डेट में यह 35.78 लाख रुपए का फंड तैयार कर देता है।
Comments
Add a Comment:
No comments available.