Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

GST Collection April 2022: अप्रैल में बने जीएसटी कलेक्शन के कई रिकॉर्ड, सरकारी खजाने में आए 1.68 लाख करोड़ रुपये

जीएसटी का संग्रह पिछले कुछ महीनों से लगातार बढ़ रहा है. अप्रैल महीने में GST कलेक्शन ने एक बार फिर नया रिकॉर्ड बनाया है. पिछले महीने, सरकारी खजाने को जीएसटी से रिकॉर्ड 1,67,540 करोड़ रुपये मिले, जो एक महीने में अब तक का सबसे अधिक जीएसटी संग्रह है.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | व्यापार - 01 May 2022

वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का संग्रह पिछले कुछ महीनों से लगातार बढ़ रहा है. अप्रैल महीने में GST कलेक्शन ने एक बार फिर नया रिकॉर्ड बनाया है. पिछले महीने, सरकारी खजाने को जीएसटी से रिकॉर्ड 1,67,540 करोड़ रुपये मिले, जो एक महीने में अब तक का सबसे अधिक जीएसटी संग्रह है. इस प्रकार नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत सरकार के लिए शानदार रही.

यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में व्यक्ति को पेड़ से उल्टा लटकाया, देखिए दिल को दहला देने वाली वीडियो

एक महीने पहले इतना था जीएसटी कलेक्शन

वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल 2022 में एक महीने पहले यानी मार्च 2022 की तुलना में 25 हजार करोड़ रुपये ज्यादा जीएसटी वसूला गया. मार्च 2022 में सरकार को जीएसटी से 1,42,095 करोड़ रुपये मिले. जीएसटी से राजकोष को अप्रैल 2022 में जो राशि मिली है, वह एक साल पहले यानी अप्रैल 2021 की तुलना में 20 फीसदी ज्यादा है.

यह भी पढ़ें:Eid Al Fitr 2022 : ईद-उल-फितर कब है, जानें कब दिखेगा चांद

जीएसटी संग्रह पहली बार 1.5 लाख करोड़ के पार

वित्त मंत्रालय ने यह भी बताया कि सरकार पहले ही केंद्रीय जीएसटी में 33,423 करोड़ रुपये और एकीकृत जीएसटी से राज्य जीएसटी में 26,962 करोड़ रुपये का निपटान कर चुकी है. इस प्रकार, नियमित निपटान के बाद, अप्रैल 2022 में केंद्र सरकार और राज्य सरकारों का कुल राजस्व केंद्रीय जीएसटी से 66,582 करोड़ रुपये और राज्य जीएसटी से 68,755 करोड़ रुपये था. यह पहली बार है जब सकल जीएसटी संग्रह 1.50 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.