Hindi English
Login

शराब बनाने वाली कंपनी का आ रहा IPO, दांव लगाने के लिए हो जाइए तैयार

शराब बनाने वाली कंपनी सुला विनयार्ड्स का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम आने वाला है.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | व्यापार - 17 July 2022

शराब बनाने वाली कंपनी सुला विनयार्ड्स का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम आने वाला है. दरअसल सुला विनयार्ड्स ने धन जुटाने के लिए बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड के पास शुरुआती दस्तावेज दाखिल किए हैं.

13 ब्रांड के तहत

मसौदा दस्तावेज के मुताबिक IPO पूरी तरह से बिक्री पेशकश होगा. इसमें प्रवर्तक, निवेशक और अन्य शेयरधारक 25,546,186 इक्विटी शेयरों की पेशकश करेंगे. रेड, व्हाइट और स्पार्कलिंग शराब की बिक्री करती है. यह 13 ब्रांड के तहत 56 प्रकार की शराब का उत्पादन करती है.

बता दें कि में अनिल अंबानी की रिलायंस कैपिटल के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक रिलायंस कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज की भी हिस्सेदारी थी. अनिल अंबानी की कंपनी ने में 19.05% हिस्सेदारी 256 करोड़ रुपये में बेच दी.


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.