Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

इकोनॉमिक सर्वे पेश करने से पहले सरकार ने नियुक्त किया नया मुख्य आर्थिक सलाहकार

इकोनॉमिक सर्वे के पेश होने के ठीक पहले मोदी सरकार ने नये मुख्य आर्थिक सलाहकार की नियुक्ति कर दी है. केंद्र सरकार ने डा. वी अनंत नागेश्वरन को नया मुख्य आर्थिक सलाहकार बनाया है.

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | व्यापार - 28 January 2022

इकोनॉमिक सर्वे के पेश होने के ठीक पहले मोदी सरकार ने नये मुख्य आर्थिक सलाहकार की नियुक्ति कर दी है. केंद्र सरकार ने डा. वी अनंत नागेश्वरन को नया मुख्य आर्थिक सलाहकार बनाया है. बताते चलें आम बजट संसद में पेश होने से पहले आर्थिक सर्वे के लिये रखा जायेगा. जिसमें मुख्य आर्थिक सलाहकार की भूमिका सबसे बड़ी होती है. बीते वर्ष अक्टूबर महीने से यह पद खाली चल रहा था, पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम ने यह पद अपने तीन साल के कार्यकाल के बाद त्याग दिया था.


Also Read : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव : अखिलेश यादव की उड़ान में देरी पर भाजपा को लताड़ा


इस नियुक्ति के पहले डा. नागेश्वरन लेखक, शिक्षक और सलाहकार की भूमिका में थे. वे भारत के साथ साथ सिंगापुर के बिजनेस और प्रबंधन संस्थानों में बतौर वक्ता कार्य कर चुके हैं. वी अनंत नागेश्वरन जी IFMR graduate school of business में डीन तथा केरिया यूनिवर्सिटी के वक्ता भी रह चुके हैं. 2019 से 2021 तक वह केंद्र सरकार के सलाहकार परिषद के अंशकालिक सदस्य भी रह चुके हैं. संसद का बजट सत्र 31 जनवरी 2022 से शुरू होगा जिसके पहले दिन इकोनामिक सर्वे पेश करते हैं जिसे अंतिम रूप देने की जिम्मेदारी मुख्य आर्थिक सलाहकार की होती है. ऐसे में वी अनंत नागेश्वरन की नियुक्ति जरूरी थी.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.