Hindi English
Login

JEE Advanced Postponed: Corona के चलते जेईई एडवांस की परीक्षा भी हुई स्थागित

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर ने देश भर में बिगड़ती COVID-19 स्थिति को देखते हुए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) एडवांस 2021 को स्थगित कर दिया है.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | व्यापार - 26 May 2021

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर ने देश भर में बिगड़ती COVID-19 स्थिति को देखते हुए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) एडवांस 2021 को स्थगित कर दिया है. परीक्षा 3 जुलाई, 2021 के लिए निर्धारित की गई थी.परीक्षा की संशोधित तिथि बाद में घोषणा की जाएगी.

ये भी पढ़े:Buddha Purnima Wishes: बुद्ध पूर्णिमा पर करीबियों को ऐसे भेजें शुभकामनाएं

जेईई मेन परीक्षा पास करने वाले टॉप 2.5 लाख उम्मीदवार एलिजिबल

बता दें कि जेईई मेन परीक्षा पास करने वाले टॉप 2.5 लाख उम्मीदवार जेईई एडवांस के लिए आवेदन करने के एलिजिबल हैं. जेईई मेन का आयोजन पूरे भारत में इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए किया जाता है, जबकि जेईई एडवांस का आयोजन देश के 23 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में प्रवेश के लिए किया जाता है.

ये भी पढ़े:Kisan Andolan: यूपी गेट पर किसानों का हंगामा, फहराए गए काले झंडे

जेईई एडवांस, दूसरा मौका

जिन उम्मीदवारों ने 2020 में संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) एडवांस के लिए सफलतापूर्वक पंजीकरण किया था, लेकिन कोविड-19 के कारण परीक्षा के लिए अनुपस्थित थे, उन्हें सीधे 2021 में फिर से उपस्थित होने की अनुमति दी जाएगी। यानी ऐसे उम्मीदवारों को दोबारा जेईई मेन 2021 में बैठने की जरूरत नहीं होगी. ऐसे छात्रों को इस साल मुख्य परीक्षा पास करने वाले छात्रों की सूची में नहीं रखा जाएगा. उन्हें अतिरिक्त के रूप में रखा जाएगा, ताकि इस वर्ष उम्मीदवार प्रभावित न हों. इस साल भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर ने परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी ली है. हर साल केवल शीर्ष 2.5 लाख छात्र ही जेईई एडवांस में बैठने के पात्र होते हैं. हालांकि, 2020 में सिर्फ 1.5 लाख ने ही परीक्षा दी थी.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.