Hindi English
Login

लेटेस्ट फीचर्स के साथ लांच हुई iphone 13 की सीरीज, जानिए क्या है स्पेसिफिकेशन्स

iphone की शुरूआती कीमत 699 डॉलर, और भारतीय करेंसी के हिसाब से मानें तो इसकी कीमत 51400 है. फ़ोन की लॉन्चिंग 5 अलग-अलग रंगों के साथ किया गया है. उसके साथ ही मोबाइल में सबसे लेटेस्ट A15 बायोनिक चिपसेट भी शामिल है

Advertisement
Instafeed.org

By Instafeed | व्यापार - 15 September 2021

अमेरिकी कंपनी apple ने एक वर्चुअल इवेंट में iphone 13 सीरीज लांच किया. इसमें अलग-अलग तरह के 4  स्मार्टफोन है, जिसके नाम है  iPhone 13, iPhone 13 Mini, iPhone 13 Pro और iPhone Pro Max. सभी स्मार्टफोन की फीचर्स भी कमाल के माने जा रहे है. iphone की शुरूआती कीमत 699 डॉलर, और भारतीय करेंसी के हिसाब से मानें तो इसकी कीमत 51400 है. फ़ोन की लॉन्चिंग 5 अलग-अलग रंगों के साथ किया गया है. उसके साथ ही मोबाइल में सबसे लेटेस्ट A15 बायोनिक चिपसेट भी शामिल है. सबसे खास बात इस iphone की ये रहेगी कि इसमें 5G कनेक्टिविटी की उपलब्धता रहेगी.

 iphone के फीचर्स कुछ इस प्रकार है:-


आपको बता दें कि iphone 13 के सीरीज में अलग-अलग फीचर्स है. iphone 13 का डिस्प्ले 6.1 इंच है, जबकि  iPhone 13 Mini का डिस्प्ले 5.4 इंच है. इन दोनों स्मार्टफोन की डिस्प्ले OLED पैनल की है. इसमें 128जीबी, 256जीबी और 512जीबी वेरियंट है, और इस स्मार्टफोन की बॉडी ऐल्युमिनियम की  बनी हुई है. इसमें सबसे ज्यादा CPU है. इन दोनों स्मार्टफोन आईफोन 13 और 13 मिनी में आपको  आईफोन 12 के मुकाबले थोड़ा स्लिम फेस आईडी नॉच आएगा. इन दोनों फ़ोन में आपके लिए एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा भी है. 

बैटरी की बात करें तो ये iphone 12 के मुकाबले 1.5 गुना ज्यादा लाइफ है. वही अगर आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स की बात करें तो आईफोन 13 प्रो की शुरूआती कीमत 999 डॉलर यानिकि 73,500 रुपये भारतीय करेंसी के हिसाब से है, और आईफोन 13 प्रो मैक्स वेरिएंट की शरुआत 1,099 डॉलर (करीब 90 हजार रुपये) से है. आईफोन 13 के प्रो वेरियंट में 128जीबी और 512जीबी के साथ 1TB इंटरनल स्टोरेज डाटा कंपनी ने ऑफर किया है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें भी  A15 बायॉनिक डाला गया है.

कंपनी ने ये दवा किया है कि ये चिपसेट पिछले iphone से 50 गुना ज्यादा बेहतर है. आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स के कैमरा पे नजर डाले तो इसमें 3x ऑप्टिकल जूम टेलिफोटो लेंस के साथ एक अल्ट्रा वाइड ऐंगल कैमरा औरप एक वाइड-ऐंगल कैमरा उपलब्ध है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.