Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने शुरू की नई सुविधा, अब मिस्ड कॉल दे कर सकेंगे सिलेंडर बुक

पूरे देश भर में इंडेन गैस का रिफिल सिलेंडर बुक करने के लिए 8454955555 नंबर पर मिस्डकॉल देकर बुकिंग कर सकते हैं।

Advertisement
Instafeed.org

By Anshita Shrivastav | व्यापार - 02 January 2021

देश लगातार तरक्की की तरफ अग्रसर है। भारत धीरे-धीरे डिजिटल भी होता जा रहा है। इसी तरह इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने भी अपने ग्राहकों के लिए एक नई सुविधा शुरू की है जिसके चलते अब ग्राहक कंपनी में एक मिस्ड कॉल देकर एक लिक्विड पेट्रोलियम गैस रिफिल सिलेंडर बुक करवा सकेंगें। पूरे देश भर में इंडेन गैस का रिफिल सिलेंडर बुक करने के लिए 8454955555 नंबर पर मिस्डकॉल देकर बुकिंग कर सकते हैं। 

आईओसी के बयान में कहा गया है,'' मिस्ड कॉल के जरिए रिफिलिंग करना ग्राहकों के लिए लंबे समय तक कॉल पर न रहने के लिए नया तरीका है। इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस की तुलना में कोई कॉल शुल्क नहीं लिया जाएगा, जहां सामान्य कॉल दरें लागू हैं। यह सेवा उन लोगों के लिए अत्यंत उपयोगी होगी जो वरिष्ठ नागरिक और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से अच्छी तरह से वाकिफ नहीं हैं।

बता दें कि मिस्ड कॉल सेवा केंद्रीय तेल मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा शुक्रवार को ओडिशा के भुवनेश्वर में एक कार्यक्रम में एलपीजी ग्राहकों के लिए शुरू की गई थी। प्रधान द्वारा भुवनेश्वर में  नया एलपीजी कनेक्शन पाने के लिए मिस्ड कॉल की सुविधा शुरू की गई है,इस सुविधा को जल्द ही देश के अन्य सभी हिस्सों में फैलाया जाएगा।

देश ने एलपीजी लम्बे समय से अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है। एलपीजी कनेक्शन 2014 से पहले छह दशकों में लगभग 13 करोड़ थे और पिछले छह वर्षों में ये कनेक्शन बढ़कर 30 करोड़ पर पहुंच गए है।

इस बीच लॉन्च इवेंट में उपस्थित एक अधिकारी ने कहा कि कोरोनवायरस संकट के कारण व्यावसायिक गतिविधियों में आ रही बाधा के बावजूद भी मोटर स्पिरिट और डीजल की बिक्री में 2020 में वृद्धि आंकी गई  है, जिससे ये संकेत मिलता है कि बिक्री में बढ़त हुई है। आईओसी के निदेशक गुरमीत सिंह ने कहा, '' 2020 के दौरान मोटर स्पिरिट की बिक्री में 108 प्रतिशत और डीजल में पिछले वर्ष की तुलना में 96 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।" 

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.

Participate in Our Poll