Story Content
पीएफ अकाउंट को लेकर अगर आपके मन में भी कई सवाल आते हैं तो हम आपके सभी सवालों के जवाब देने आए है। वही अगर आपके पास दो पीएफ अकाउंट है या फिर आप उन्हें मर्ज करवाना चाहते हैं तो ऐसा करना बेहद ही आसान है। यहां हम आपको पीएफ अकाउंट मर्ज करने का तरीका बता रहे हैं।
जॉब बदलने से दिक्कत- कई बार नौकरी बदलने के कारण लोगों के पास कई पीएफ अकाउंट होते हैं। आमतौर पर, हर इम्प्लॉयर अपना पीएफ खाता खोलता है जिसमें कर्मचारी के पीएफ की राशि जमा की जाती है।
ईपीएफओ की सुविधा- पीएफ अकाउंट का मैनेज करने वाली ईपीएफओ ने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर के जरिए यह सुविधा शुरू की है कि अगर आप चाहें तो दो पीएफ अकाउंट को मर्ज कर सकते हैं।
यूएएन एक्टिवेट करें- ईपीएफओ के हर मेंबर को एक यूएएन नंबर एलॉट किया गया है। आमतौर पर यह आपकी सैलरी स्लिप पर लिखा होता है। इसे एक्टिवेट करने के लिए आपको ईपीएफओ के यूनिफाइड मेंबर पोर्टल पर जाना होगा।
जानिए क्या है प्रक्रिया?
सबसे पहले यूएएन टैब पर क्लिक करें। इसमें आपको यूएएन नंबर डालने के बाद नाम, डेट ऑफ बर्थ और मोबाइल नंबर डालना होगा। इसके बाद एक ऑथराइजेशन पिन जेनरेट होता है। तो वही इस पिन को डालने के बाद आपका यूएएन एक्टिवेट हो जाता है।
वन मेम्बर, वन पीएफ अकाउंट
ईपीएफओ के दो पुराने अकाउंट को मर्ज करने के लिए आपको ईपीएफओ की वेबसाइट पर विजिट करना होगा और सर्विस टैब में वन इम्प्लाई-वन EPF अकाउंट सेलेक्ट करना पड़ेगा। तो वही इस लिंक पर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म खुलेगा। जिसके बाद EPF मेंबर को यहां अपना मोबाइल नंबर डालना पड़ेगा। इसके बाद यूएएन और मौजूदा मेंबर आईडी एंटर करना पड़ेगा। यही नहीं इन सभी डिटेल्स को डालने के बाद एक ओटीपी जेनरेट होगा। ओटीपी से इसे ऑथेन्टिकेट करना पड़ेगा।
Comments
Add a Comment:
No comments available.