Hindi English
Login

Gold and Silver Price: सोना-चांदी की कीमतों में आई बढ़त, जानिए 10 ग्राम के कितने बढे़ रेट्स

भारत में आज सोने और चांदी की कीमत में बदलाव देखने को मिला है. आज सोने की कीमत में बढ़त देखने को मिली है. जानिए चांदी की क्या है कीमत?

Advertisement
Instafeed.org

By Deepakshi | व्यापार - 16 November 2021

सोने की कीमतों में आज जबरदस्त तरीके से तेजी देखने को मिल रही है. इस वक्त मल्टी कमोटिजी एक्सचेंज पर सोन तेजी के साथ कारोबार करता हुआ दिख रहा है. आज सुबह के वक्त मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने की कीमत 0.21 प्रतिशत यानी 102 रुपये की तेजी के साथ 49,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच चुका है. वही, इससे पहले गोल्ड 49,298 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. 

चांदी की कीमतों में भी बढ़त देखने को मिली है. आज सिल्वर फ्यूचर आज 0.06 प्रतिशत यानी 400 रुपये की तेजी के साथ 66, 963 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, पिछली बार कारोबारी सत्र में चांदी 66,563 रुपये पर बंद हुआ था. 

आईबीजेए की नई कीमतें

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड की माने तो 999 प्योरिटी वाले सोने की कीमत 49,351 रुपये प्रति 10 ग्राम है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये सारी कीमतें बिना जीएसटी के लागू हुई है. तो खरीदारी पर आपको इसमें जीएसटी को भी जोड़ना होगा.

गोल्ड 999 (प्योरिटी)- 49,351

गोल्ड 995- 49,153

गोल्ड 916- 45,206

गोल्ड 750- 37,013

गोल्ड 585- 28,870

सिल्वर 999- 66,967

6800 रुपये की कीमत पर मिल रहा है सोना

वहीं, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगस्त 2020 में सोने के बाजार में 56,200 रुपये का रिकॉर्ड हाई बनाया था तो यदि इस हिसाब से देखें तो सोने की कीमते अभी भी 6800 रुपये नीचे ट्रेड कर रही है. मार्केट में अभी भी सोना 6800 रुपये सस्ता मिल रहा है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.