Hindi English
Login

शिक्षा मंत्री की तबीयत बिगड़ी, AIIMS में किया गया भर्ती

केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को कोविड-19 के बाद दिक्कतों के चलते एम्स में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | व्यापार - 01 June 2021

केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक  को कोविड-19 के बाद दिक्कतों के चलते एम्स में भर्ती कराया गया है. एम्स के अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि केंद्रीय शिक्षा निशंक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले अप्रैल महीने में केंद्रीय शिक्षा निशंक कोविड संक्रमित पाए गए थे. निशंक 21 अप्रैल को कोविड-19 टेस्ट में संक्रमित पाए गए थे. 61 वर्षीय निशंक मंगलवार को ही बोर्ड परीक्षाओं से जुड़ी अहम घोषणाएं करने वाले थे.

ये भी पढ़े:आज से कई राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरु, जानिए कहां बढ़ा Lockdown

{{img_contest_box}}

पोखरियाल को भी कोरोना के इलाज के दौरान अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. केंद्रीय शिक्षा ने कोविड से उबरने के बाद पदभार ग्रहण किया और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठकों में भाग ले रहे थे.

ये भी पढ़े:करण मेहरा को मिली जमानत, पत्नी निशा रावल ने कराई थी शिकायत दर्ज

कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा के संबंध में लाखों छात्रों को उम्मीद थी कि केंद्रीय शिक्षा निशंक आज छात्रों को संबोधित करेंगे. अपने आखिरी बयान में मंत्री ने कहा कि वह 1 जून को छात्रों से जुड़े सवालों के जवाब देंगे.


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.