Hindi English
Login

Delhi-NCR CNG Price: जनता को लगेगा महंगाई का झटका, दिल्ली-एनसीआर में बढ़ाए गए CNG के दाम

कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी की अटकलों के बीच दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी दरों में बढ़ोतरी हुई है.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | व्यापार - 08 March 2022

कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी की अटकलों के बीच दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी दरों में बढ़ोतरी हुई है. यानी सीएनजी की बढ़ी कीमतों ने महंगाई के बोझ से दबे आम आदमी को झटका दिया है. गौरतलब है कि सीएनजी की बढ़ी हुई कीमतें 8 मार्च 2022 यानी आज सुबह 6 बजे से लागू हो गई हैं.

दिल्ली में सीएनजी 50 पैसे हुआ महंगा 

आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सीएनजी अब 50 पैसे महंगा हो गया है. दिल्ली में मौजूदा CNG रेट 57.01 रुपये प्रति किलो है, जो मंगलवार सुबह से बढ़कर 57.51 रुपये प्रति किलो हो गया है.

एनसीआर में सीएनजी एक रुपये महंगा

 वहीं, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी एक रुपए प्रति किलो महंगा हो गया है. इन शहरों में लोगों को मंगलवार यानी आज से 59.58 रुपये प्रति किलो सीएनजी मिलेगी.

पेट्रोल और डीजल के बढ़ सकते हैं दाम 

इसके अलावा सोमवार को पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के साथ ही अब डीजल के दाम और कीमत में भी बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पेट्रोल की कीमत 10 रुपये से बढ़कर 16 रुपये और डीजल की कीमत 8 रुपये से बढ़कर 12 रुपये हो सकती है. यह मूल्य वृद्धि चरणों में लागू की जाएगी.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.