Hindi English
Login

Gautam Adani को जोर का झटका, हजारों करोड़ वाले तीन विदेशी फंड के खाते फ्रीज

विदेशी फंड albula investment fund, cresta fund और a PMS investment fund के अकाउंट को नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड ने फ्रिज कर दिया है.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | व्यापार - 14 June 2021

विदेशी फंड albula investment fund, cresta fund और a PMS investment fund के अकाउंट को नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड ने फ्रिज कर दिया है.इस खबर का गहरा असर भारत और एशिया के दूसरे नंबर पर आने वाले रईस गौतम अडानी के अदानी ग्रुप पर काफी पढ़ता हुआ नजर आ रहा है. फ्रीज हुए विदेशी फंड के पास अदानी ग्रुप की चार कंपनियों के शेर है जिसके चलते अदानी ग्रुप के 43,500 करोड़ रुपए इन विदेशी फंड्स के पास है.


एक वेबसाइट के मुताबिक यह सभी अकाउंट 31 मई या उससे पहले फ्रिज किए गए थे. इस खबर के बाहर आने के बाद अदानी ग्रुप की कंपनियों को काफी नुकसान होता दिख रहा है.  रानी की छह कंपनियों में से पांच कंपनियों पर इस खबर का गहरा प्रभाव देखने को मिला है. फ्रीज में तीनों फंड्स की अदानी एंटरप्राइजेज में 6.82%, अडानी ट्रांसमिशन में 8.03%, पटानी टोटल गैस में 5.92% और अडानी ग्रीन में 3.58% की हिस्सेदारी है

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.