Hindi English
Login

RBI के ऐलान के बाद शेयर बाजार में गिरावट, दो साल बाद 0.40 फीसदी बढ़ाया रेपो रेट

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार दोपहर अचानक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रेपो रेट में 0.40 फीसदी की बढ़ोतरी की जानकारी दी.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | व्यापार - 04 May 2022

महंगाई के दबाव में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने करीब दो साल बाद रेपो रेट में बढ़ोतरी की है. रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार दोपहर अचानक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रेपो रेट में 0.40 फीसदी की बढ़ोतरी की जानकारी दी.

यह भी पढ़ें: शहनाज गिल ने सलमान को कभी लगाया गले तो कभी किया Kiss, दिखी क्यूट बॉन्डिंग, देखिए वीडियो

राज्यपाल दास ने कहा, वैश्विक बाजार में जिंसों की बढ़ती कीमतों और पेट्रोल-डीजल समेत अन्य ईंधनों के बढ़ते दबाव के कारण हमें रेपो रेट में बदलाव करना पड़ रहा है. अब रेपो रेट 4 फीसदी की जगह 4.40 फीसदी होगा. आरबीआई ने मई 2020 के बाद से रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया था. माना जा रहा था कि जून से रेपो रेट में बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन इससे पहले गवर्नर ने अचानक दरों में बढ़ोतरी कर सबको चौंका दिया.

यह भी पढ़ें: दूधवाले भैया का देसी जुगाड़ इंटरनेट पर छाया, वायरल हुई वीडियो

राज्यपाल ने कहा कि इस फैसले से पहले दो से चार मई तक मौद्रिक नीति समिति की बैठक हुई और सभी सदस्यों ने रेपो दर में वृद्धि का समर्थन किया. रेपो रेट वह दर है जिस पर बैंक आरबीआई से कर्ज लेते हैं. यही वजह है कि रेट में इस बदलाव का सीधा असर रिटेल लोन पर पड़ रहा है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.