पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2022 का 38वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में सीएसके के कप्तान रविंद्र जडेजा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है.
Story Content
आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स दूसरी बार चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी. पिछली बार पंजाब ने चेन्नई को 54 रनों से धूल चटाई थी. वहीं इस मुकाबले में दोनों ही टीमें प्लेऑफ की दौड़ में शामिल टॉप 4 टीमों से काफी पीछे है.
यह भी पढ़ें:16 यूट्यूब चैनलों के खिलाफ एक्शन, 6 पाकिस्तानी चैनल भी शामिल
चेन्नई पंजाब में धमाकेदार मुकाबला
आपको बता दें कि, चेन्नई ने अपनी प्लेइंग इलेवन टीम में एक भी बदलाव नही किया है. वहीं मयंक तीन चेंजिस के साथ मैदान पर उतरेंगे. मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब की प्लेइंग इलेवन में ऋषि धवन, संदीप शर्मा और भानुका राजपक्षे को जगह मिली है. यह दोनों ही टीमें प्लेऑफ की दौड़ में शामिल टॉप 4 टीमों से काफी पीछे है. प्वाइंटस टेबल में मयंक अग्रवाल की पंजाब टीम 7 में से तीन मैच जीतकर 8वें पायदान पर है. वहीं रविंद्र जडेजा की चेन्नई 7 में से दो मैच जीतकर पंजाब के नीचे 9वें पायदान पर है.
चेन्नई का पिछला मुकाबला था शानदार
मिली जानकारी के अनुसार, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पिछला मुकाबला शानदार रहा था. मुंबई के खिलाफ इस टीम को सीजन की दूसरी जीत मिली थी. इस जीत की वजह महेंद्र सिंह धोनी रहे थे जिन्होंने आखिरी चार गेंदों पर 16 रन बनाए थे. वहीं पंजाब के पिछले मुकाबले की बात करें तो टीम को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में पंजाब के बल्लेबाजों ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया था. आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स दूसरी बार चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी, पिछली बार पंजाब ने चेन्नई को 54 रनों से धूल चटाई थी.
Comments
Add a Comment:
No comments available.