Story Content
बिहार में प्रदूषण और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के बाद लोगों का रुझान इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरफ बढ़ने लगा है. राज्य में पेट्रोल के दामों में आग लग गई है. पेट्रोल 100 के पार है. पेट्रोल के दाम बढ़ने के बाद लोगों को अपनी जेब और ढीली करनी पड़ रही है. पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में वृद्धि के साथ, लोग तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों के रूप में अपने विकल्प की तलाश कर रहे हैं.
ये भी पढ़े :शीतलहर-गंभीर ठंड में IMD ने अगले 4-5 दिनों के लिए तापमान में गिरावट
दिल्ली में 9th क्लास में पढ़ाई कर रहे 15 साल के बच्चे ने इसे साबित कर दिखाया है. बिहार के मुजफ्फरपुर में रहने वाले राजन ने कुछ ऐसा कर दिखाया. जिसे देख कर राजन की उम्र के बच्चे हैरान हो रहे है और सोच रहे है की ऐसा हम क्यों नहीं कर पाए. राजन और उसका पूरा परिवार रोजी-रोटी की तलाश में दिल्ली आकर बस गया. राजन ने घर में ही अपनी मां को ई-स्कूटी बनाकर गिफ्ट की है. इससे पहले उन्होंने अपने पिता के लिए ई-बुलेट बनाई थी. राजन दिल्ली के सुभाष नगर स्थित सर्वोदय स्कूल में 9वीं क्लास के छात्र हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.